Awara
4:57
Awara
Provided to YouTube by Super Cassettes Industries Private Limited Awara · Salman Ali · Muskaan · Sajid-Wajid · Sameer Anjaan · Sajid Dabangg 3 ℗ Super Cassettes Industries Private Limited Released on: 2019-11-13 Auto-generated by YouTube.
YouTubeSalman Ali - Topic已浏览 65.5万 次2019年11月13日
歌词
पहला-पहला इश्क़ हुआ है
पहला तजुर्बा, पहली दफ़ा है
हो, तू जो नहीं तो कुछ भी नहीं है
साँसों के चलने की तू ही वजह है
माँगे फ़कीर दुआ-ए-अल्लाह
ਯਾਰ ਦੀ ਸੂਰਤ ਮਾਸ਼ਾਅੱਲਾਹ
रीत ना जानूँ, रिवाज ना मानूँ
ਮੈਂ ਤੇ ਠਹਿਰਾ ਸਾਦਾ ਬੰਦਾ
माँगे फ़कीर दुआ-ए-अल्लाह
ਯਾਰ ਦੀ ਸੂਰਤ ਮਾਸ਼ਾਅੱਲਾਹ
रीत ना जानूँ, रिवाज ना मानूँ
ਮੈਂ ਤੇ ਠਹਿਰਾ ਸਾਦਾ ਬੰਦਾ
बेचारा दिल मेरा
मेरा दिल तुझको ही ढूँढता रहता है
आवारा, आवारा, आवारा दिल मेरा
मेरा दिल तुझको ही ढूँढता रहता है
कल-परसों के लिए, ना तो बरसों के लिए
तुझको है माँगा हर जनम के लिए
हो, मेरी तो दुआएँ सारी, मेरी तो वफ़ाएँ सारी
जो भी हैं वो हैं मेरे सनम के लिए
हो, मैं भी सजदे में झुका कर सर
दुआ में माँगता हूँ तुझे
ना होगी आख़िरी दम तक ये चाहत कम
आवारा दिल मेरा
मेरा दिल तुझको ही ढूँढता रहता है
जब ना मैं देखूँ तुझे, जब ना मैं सोचूँ तुझे
मेरे दिन ढले, ना मेरी रात हो
कोई भी ज़माना आए, कोई भी ठिकाना आए
कोई संग हो-ना-हो, तेरा साथ हो
तेरी यादों के साए में मैं एक-एक पल बिताता हूँ
कहीं जाऊँ तेरा चर्चा, तेरी बात हो
आवारा दिल मेरा
मेरा दिल तुझको ही ढूँढता रहता है
आवारा, आवारा, आवारा दिल मेरा
मेरा दिल तुझको ही ढूँढता रहता है
观看更多视频
静态缩略图占位符
反馈